फोन पे के माध्यम से झारखंड के दो आरोपियों के द्वारा ठगी करने पर विजयनगर पुलिस गिरफ्तार कर झारखंडी को भेजा जेल


जिला बलरामपुर रामानुजगंज के ग्राम विजयनगर निवासी रामलखन गुप्ता पिता स्व. कन्हाई प्रसाद उम्र 39 वर्ष सा. विजयनगर चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज के लिखित आवेदन पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया 19/05/2022 को मैं गूगल सर्च करके फॉन पे चालू करने हेतु फोन पे कस्टमर के हेल्पलाईन नंबर 9892428956 पर कॉल किये तो कॉल रिटर्न काल नंबर 9692426956 से फोन आया कि फोन पे चालू करना है तो आप एनीडेस्क लोड करिये मैं फोन पे चालू कर दूंगा तब प्रार्थी द्वारा अपने मोबाईल में एनीडेस्क एप्प लोड किया तब प्रार्थी के एच. डी.एफ.सी. बैंक के खाता क्रमांक 50100441345263 से 21,000 रूपये व स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 32318860335 से भी 10,000 रूपये फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग व अति. पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज एन.के. सूर्यवशी के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी श्री रामाकांत साहू के द्वारा उक्त मोबाईल नंबर 9692426956 का सीडीआर लेकर अध्ययन करने पर उक्त मोबाईल नंबर लोकेशन झारखण्ड के थाना देवीपुर ग्राम बनगोड़ा मिलने पर तत्काल टीम गठित कर झारखण्ड रवाना किया गया। टीम द्वारा थाना देवीपुर पहुंचकर लोकल थाना स्टाफ के सहयोग से ग्राम बनगोड़ा में आरोपीगण के सकुनत पर दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी पल्टू दास व पंकज दास से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और बताये कि गूगल के माध्यम से फर्जी फोन पे कस्टमर केयर वेबसाइट बनाकर जिसमें अपना मोबाईल नंबर 9692426956, 9883011237, 9339490454 डालकर रखते थे जिसमें कोई भी कस्टमर गूगल पे. फोन पे चालू करने के लिए हेल्पलाईन नंबर डायल करने पर कस्टमर का मोबाईल नंबर पर 9692426956, 9883011237, 9339490454 में फोन आता था फिर कस्टमर को मैं और पंकज दास मिलकर फर्जी कस्टमर गूगल पे, फोन पे अधिकारी बनकर इनसे बात कर उनके मोबाईल में गूगल पे फोन पे चालू करवाने के नाम पर उनके मोबाईल पर एनीडेस्क एप्प डाउनलोड करने बोलते थे और जो कस्टमर अपने मोबाईल में एनीडेस्क एप्प डाउनलोड कर लेता था फिर मैं एनीडेस्क एप्प के माध्यम से कस्टमर के खाते के पैसा को अपने ऑनलाईन वालेट मोबिक्वीक (Mobikwik) जिसे किसी अन्य व्यक्ति के डाक्यूमेंट आधार कार्ड व पेन कार्ड का उपयोग करके बनाते थे इसी ऑनलाईन वालेट मोबिक्वीक (Mobikwik) पैसा को ट्रांसफर कर लेते थे। फिर उस पैसे को निकालकर मौजमस्ती में खर्चा करते थे। धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार करने पर उक्त आरोपीगण को झारखण्ड से ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर छत्तीसगढ़ लाया गया जिसे आज दिनांक 13/10/2022 को माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश करने जेल दाखिल किया गया।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे चौकी प्रभारी विजयनगर, स.उ.नि. योगेन्द्र प्रसाद जायसवाल, प्र. आर. 229 दीपक कुमार पात्रे, विष्णुकांत मिश्रा, अमरेन्द्र सिंह (सायबर सेल), कलेश्वर तिर्की (सायबर सेल) आर. 777 निकेश सिंह, आर. 103 उदय यादव, आकाश तिवारी, सुखलाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।