सरकार सुनो फरियाद, दिला दो 8 माह का वेतन... करीब साढ़े 600 कर्मचारियों की पीड़ा... अब तो लोग भी नहीं दे रहे उधारी.

रेवाड़ी, 15 जनवरी ( दिनेश राजपूत )
सरकारी स्कूलों में लगे अस्थाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का दर्द झलक गया और वे आज जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले आठ नौ माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनका घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो चला है। वेतन के लिए वह जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर उपायुक्त तक को गुहार लगा चुके हैं। लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पिछले 8 माह से देर लोगों से उधारी लेकर अपना घर का खर्चा चला रहे हैं। लेकिन अब लोगों ने उन्हें उधारी भी देना बंद कर दिया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही वे सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देंगे की कर्मचारियों को उनका वेतन दिया जाए। कर्मचारियों ने कहा कि अगर जिला शिक्षा अधिकारी का आश्वासन कोरा आश्वासन ही रहा तो वे जिला शिक्षा कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। अब देखना होगा कि सरकार इन कर्मचारियों की फ़रियाद पर गौर फ़रमाती है या फ़िर इन्हें आंदोलन की राह पड़ने को मजबूर होना पड़ेगा।
बाइट--संजय सिंह, राज्य उप प्रधान।