शादी का झांसा देकर बलात्कार कर एवं मारपीट करने के मामले में आरोपी को भेजा गया जेल

बलरामपुर पुलिस विभाग के द्वारा अपराधों को रोकने के लिए ग्रामीणों के पास तरह-तरह के योजना चलाकर गांव-गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है की अपराधों पर लगाम लगाया जा सके परंतु लोगों में ऐसा किया हो गया है कि अपराध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अपराध करते हुए सलाखों के पीछे पहुंच जा रहे हैं आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में थाना शंकरगढ़ के ग्राम भगवतपुर कि युवती ने एस.डी.ओ.पी कुसमी रितेश चौधरी से मिलकर बतायी कि विगत 04 सालों से कुसमी का युवक इसके साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया हैं और अब मेरे साथ मारपीट कर प्रताड़ित कर रहा है तब एस.डी.ओ. पी कुसमी रितेश चौधरी ने तत्काल थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता को अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। जो उक्त प्रकरण की कायमी कर थाना शंकरगढ़ से उप निरी. अमित गुप्ता स.उ.नि. संदीप कुमार सिंह आर. 447 शैलेन्द्र तिवारी तथा महिला आरक्षक 481 ललिता तिवारी कुसमी जाकर तत्काल आरोपी मो० इम्तियाज अंसारी पिता मो0 जरीफ अंसारी उम्र 31 साल थाना कुसमी को घेराबंदी कर पकड़ा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह पीडिता से विगत जनवरी 2018 से अब तक लगातार गलत तरीके से शारीरिक संबंध बनाया हूँ परन्तु अब उससे शादी करने का मेरा इरादा नहीं हैं। तब प्रकरण की विवेचना पर से आरोपी को बलात्कार के धारा के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 13.10.22 को जेल दाखिल कराया गया है। एस.डी.ओ.पी कुसमी रितेश चौधरी द्वारा कुसमी अनुविभाग में महिला एवं बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों में विशेष संवेदनशीलता बरते हुये त्वरित कार्यवाही कराया जा रहा है। 02 दिवस पूर्व ही दिनांक 10.10.22 को थाना कुसमी के आरोपी अजाद प्रसाद पिता विक्रम उम्र 23 साल ग्राम सिवीलदाग को थाना कुसमी के बलात्कार एवं पास्को एक्ट के अपराध के तहत गिर कर जेल भेजा गया है। एस.डी.ओ.पी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा उक्त दोनों प्रकरण को ?चिन्हाकिंत अपराध के श्रेणी" में रखकर शीघ्र ही चार्जशीट न्यायालय पेश कर माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर उक्त दोनों आरोपीयों को कठोर सजा दिलाने की कार्यवाही शीघ्रता से करायी जायेंगी। थाना शंकरगढ़ के उक्त मामले में एस.डी. ओ.पी रितेश चौधरी के परिवेक्षण में उप निरीक्षक अमित गुप्ता, स.उ.नि. संदीप कुमार सिंह, आर. शैलेन्द्र तिवारी, भूनेश्वर राम, म. आर. ललिता तिवारी, म. आर. कांती नायक का योगदान