वनांचल क्षेत्र पंचायत साखो में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल, गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा,

कोरबा - प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं इनके प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु राज्य के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ ओलंपिक गेम्स की शुरूआत कराई गई है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत साखो अंतर्गत आने वाले ग्राम बागबूड़ा में राजीव युवा मितान क्लब साख़ो के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेल जैसे रस्सा खींच ,कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न टीमों ने खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसे देखने हेतु आसपास के ग्रामीण समेत स्कूली बच्चे भी मौके पर पहुंचे वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी सैदर खान, सरपंच पावरा बाई, उपसरपंच दुर्गेश्वरी यादव, परमल सिंह सरपंच पति, सचिव वेंकट रमन सिंह, अलगी डोंगरी पंच राजेश खेस, ग्राम प्रमुख पंच भैयालाल , सुंदर सिंह (शिक्षक)सुदेराम, राम विलास, साहू सर समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।