पी.ई.टी. परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थी- जिलाधिकारी

200 मीटर की परिधि की फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद- अविनाश

किसी भी अभ्यर्थी को इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस, घड़ी, कैल्कुलेटर ले जाने की नहीं होगी इजाजत- डीएम

पंकज शाक्य

मैनपुरी- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने दि. 15, 16 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी.ई.टी.) प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है। परीक्षा जनपद के 13 केन्द्रों पर प्रथम पाली में प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 03 से 05 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 26592 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे, परीक्षा को सुचिता पूर्ण, नकल विहीन सम्पन्न कराना केन्द्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि किसी के द्वारा परीक्षा की सुचिता को भंग करने की चेष्टा की या परीक्षा में विघ्न डालने की कोशिश की तो उसके विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही होगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश पत्र, काले बाल प्वांइट पेन के अलावा अनुचित सामग्री, मोबाइल, इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं होगी। 200 मीटर की परिधि में कोई फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेगीं।

वहीँ आगे श्री सिंह ने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपनी निर्धारित पाली के समय से 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दशा में पहुंच जाएं। परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा तद्ोपरांत किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होने बताया कि पी.ई.टी. की परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 01-01 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों से कहा कि समय से अपने-अपने निर्धारित केन्द्र पर पहुंचें। प्रश्न पत्र खोलने, उत्तर पुस्तिका, ओ.एम.आर. शीट की सीलिंग, पैंकिग का कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ कराया जाये। सभी कक्षों में सी.सी.टी.वी. कैमरे निर्वाध रूप से चालू रहें। परीक्षा अवधि में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश न करने दिया जाये। परीक्षार्थियों को भी परीक्षा समाप्त होने के उपरांत ही ओ.एम.आर. शीट जमा कराने के उपरांत ही परीक्षा केन्द्र से जाने की अनुमति दी जाये। उन्होने बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाये। प्रत्येक केन्द्र पर महिला आरक्षी अवश्य तैनात रहे। परीक्षा केन्द्र के आस-पास तैनात पुलिसकर्मी पैनी नजर रखें। उन्होने ए.आर.एम. रोडवेज को आदेशित करते हुये कहा कि परीक्षा की तिथियों में बसों का संचालन ठीक प्रकार से हो ताकि बाहर से आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को आवागमन में कोई असुविधा न हो।

मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि परीक्षा अवधि में निरंतर क्रियाशील रहकर प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखें। कंट्रोल रूम से प्रत्येक कक्ष की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाए, किसी भी परीक्षा केंद्र पर नेट संबंधी कोई समस्या न रहे, सुनिश्चित किया जाए। सभी केंद्रों पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था रहे, परीक्षा कक्षों में पर्याप्त मात्रा में रोशनी रहे, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा से 01 दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे के संचालन की स्वयं मौके पर जाकर जांच करें। परीक्षा के दिन कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।

अपरजिलाधिकारी, नोडल अधिकारी राम जी मिश्र ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा समाप्त होने के उपरांत ओ.एम.आर. शीट की पैकेटिंग पूरी गंभीरता से की जाए। ओ.एम.आर. शीट लाल, नीले, सफेद तीन कलर में होगी, सफेद रंग की शीट अभ्यर्थी ले जा सकेंगे जबकि लाल शीट को लाल लिफाफे में एवं नीली शीट को नीले लिफाफे में पैक किया जाएगा। इसलिए पैकिंग के समय पूरी सावधानी बरती जाए, गलती से भी पैकिंग में चूक न हो। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी निर्देश पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन कर लें, परीक्षा से पूर्व कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन कर परीक्षा को नकलविहीन, सुचिता पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अपने स्तर से निर्देशित करें।

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि 15, 16 अक्टूबर को प्रथम, द्वितीय पाली में पी.ई.टी. की परीक्षा आयोजित होगी, 15 अक्टूबर को प्रथम पाली में 6648 एवं द्वितीय पाली में भी 6648, 16 अक्टूबर को प्रथम पाली में 6648 एवं द्वितीय पाली में भी 6648 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होने बताया कि पी.ई.टी. की परीक्षा आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, डा. किरन सौजिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, धीरेन्द्र पाल सिंह इंस्टीट्यूट, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कुं. आर.सी. कन्या इंटर कॉलेज, कुं. आर.सी. बालिका महाविद्यालय, एस.बी.आर.एल. वैश्य एजूकेशनल, एस.बी.आर. इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, श्री गंगा सहाय इंटर कॉलेज, सेंट मैरी मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी, सुदिति ग्लोबल एकेडेमी में आयोजित होगी। उन्होने बताया कि कार्यदायी संस्था के सहयोग हेतु केन्द्र व्यवस्थापकों के अतिरिक्त 13 केन्द्रों पर 13 सेन्टर इंचार्ज, 04 रूट मैनेजर, 01 ट्रॉसपोर्ट मैनेजर की नियुक्ति की गई है, कार्यदायी संस्था द्वारा कु. आर.सी. महिला महाविद्यालय की प्राचार्या शैफाली यादव को जिला प्रबन्धक नियुक्त किया है।

वहीँ बैठक में उप जिलाधिकारी भोगांव, करहल, कुरावली, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, युगान्तर त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र सिंह, कुलदेव, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।