आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश ने नवसृजित नगर पंचायत भारत भारी में किया जनसंपर्क॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान मंडल उपाध्यक्ष बस्ती प्रभारी जनपद बस्ती व नवसृजित नगर पंचायत भारत भारी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषिकेश (बब्बू भैय्या) ने नवसृजित नगर पंचायत भारत भारी में जनसंपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों का अपार समर्थन व आशीर्वाद मिला। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जनता का आशीर्वाद जिस तरह मिल रहा है ऐसा ही स्नेह अगर साथ रहा तो हम जरूर कामयाब होंगे। राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य है कि दबे कुचलों के हक की बात की जाए। और उन्हें भी न्याय मिले। जनता ने साथ दिया तो हमेशा इस अपने भाई को हर व्यक्ति हर मोड़ पर खड़ा पायेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषिकेश (बब्बू भैय्या) पूर्व जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर आजाद समाज पार्टी व वर्तमान मंडल उपाध्यक्ष बस्ती प्रभारी जनपद बस्ती आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)