उत्तर प्रदेश से अवैध डीजल बलरामपुर चलगली में खपाने के लिए ले जाने वाला 880 लीटर डीजल के साथ पिक अप वाहन मालिक सहित गिरफ्तार भेजा गया जेल


बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत चलगली निवासी के द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश से सस्ते दरों में डीजल लाकर चलगली क्षेत्र में महंगे दामों में बेचा जा रहा था जिस से लगातार शिकायत थाना प्रभारी को मिल रही थी जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दिया गया था जिसको देखते हुए IGP सरगुजा अजय यादव IPS एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग IPS तथा ADD.SP बलरामपुर सुशील नायक एवं ADD SP नक्सल आपरेशन प्रशांत कतलम व SDOP वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के आदेश निर्देश पर अवैध रूप से संलिप्त व्यक्तियों के अपराधिक कार्यों पर कार्यवाही करने का आदेश मिलने पर आज दिनांक 28/09/2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक बिना नम्बर सफेद पिकप में ज्वलनशील पदार्थ (डीजल) अवैध रूप से भारी मात्रा में प्लास्टिक ड्रमों के माध्यम से उ०प्र० से आरोपी व्दारा अपने घर चलमली लाकर बिकी करने की सूचना पर हमराह स्टाफ के थाना के सामने नाका बंदी किया गया जो आरोपी बिना नम्बर के पिकप में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ डीजल चार ड्रम में भरा कुल 880 लीटर कीमती 63 हजार रूपये जिसे गवाहों के समक्ष आरोपी चालक रामसूरत गुप्ता के कब्जे से मय बिना नम्बर का पिकप वाहन सहित जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 285 भादवि 3.7. ई सी एक्ट का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है सम्पूर्ण कार्यावाही में उप निरीक्षक आर एन पटेल सहायक उपनिरीक्षक सुखेन सिंह प्रधान आरक्षक सन्त कुमार नेताम आरक्षक संजय पटेल, प्रवीण तिरंगा ज्ञानेश्वर राजवाडे शिवपूजन सिंह, का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।