आजाद समाज पार्टी की होनी है 25 तारीख को मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक- ऋ‌‌षिकेश॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर के आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश (बब्बू भैय्या) जानकारी देते हुए बताया कि मंडल बस्ती स्तरीय समीक्षा बैठक का कार्यक्रम माननीय बृजेश यादव मंडल अध्यक्ष बस्ती �आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की अध्यक्षता 25 सितम्बर को में किया गया है। इस समीक्षा बैठक के �
मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर आकिब साहब प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश वशिष्ठ अतिथि बड़े अवनीश निगम जोन प्रभारी गोरखपुर, बस्ती मंडल की उपस्थिति होगी। साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समस्त भीम आर्मी समर्पित आजाद समाज पार्टी बस्ती मंडल के सम्मानित तीनों जनपद,बस्ती,संतकबीर,सिद्धार्थनगर की जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, व नगर कमेटी के पदाधिकारियों �से विनम्र निवेदन है कि इस कार्यक्रम में सभी कमेटियों की उपस्थिति अति अनिवार्य होगी। समय से पहुच कर अपनी उपस्थति दर्ज कराते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर �कार्यक्रम को सफल बनाएं। � � � � � � � � � � � � �
कार्यक्रम स्थल = शांति मैरेज हाल बड़ेबन बस्ती
समय = 11:00 बजे सुबह
तारीख = 25/09/2022

निवेदक= ऋषिकेश (बब्बू भैय्या) 9839229015

पूर्व जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर आजाद समाज पार्टी व वर्तमान मंडल उपाध्यक्ष बस्ती प्रभारी जनपद बस्ती।