तेज रफ्तार पर परिवहन विभाग का शिकंजा, मोटर व्हीकल एक्ट में काटे  30 चालान

विकास नगर

तेज रफ्तार पर परिवहन विभाग का शिकंजा, मोटर व्हीकल एक्ट में काटे 30 चालान


विकास नगर (देहरादून) आज शिमला बायपास पर एआरटीओ प्रवर्तन आर एस कटारिया के नेतृत्व में एसके निरंजन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने शिमला बाईपास पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया, अभियान शुरू होते ही वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई तमाम चालकों ने चेकिंग स्थल से काफी दूर ही वाहनों को खड़ा कर दिया वही तेज रफ्तार वाहन दौड़ने वालों पर भी प्रवर्तन दल ने शिकंजा कसते हुए चालानी कार्रवाई की इस दौरान जो भी वाहन अवैध तरीके से संचालित होता मिला उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अधूरे पेपर या फिर यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे ऐसे 30 वाहनों के चालान काटे गए एआरटीओ प्रवर्तन आर एस कटारिया ने बताया की यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम में संजय कुमार प्रवर्तन चालाक, बारूमल वरिष्ठप्रवर्तन पर्यवेक्षक, नरेश नेगी वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षक, शौसिंह प्रवर्तन सिपाही, महावीर सिंह प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे