लेखापाल पर पदस्थ पर शिक्षा विभाग में पदस्थ को नहीं मिला प्रभार 15 वर्षों से अधिकारियों के द्वारा किया गया अनदेखा नौकरी से इस्तीफा देने दिया गया आवेदन


बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लाक वाड्रफनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ राजेश कुमार मिश्र पदनाम लेखापाल के पूर 2013 से पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर कार्यालय मैं 15 वर्षों से पदस्थ हैं आज दिनांक तक मुझे अपने पंदीय प्रभार से वंचित किया जा रहा है अधिकारियों की लापरवाही के कारण 15 वर्षों से लगातार लिखा पाल राजेश मिश्रा के द्वारा बार-बार कहने के बाद भी वर्तमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल लेखापाल से वंचित किया गया है क्यों शासन का पैसा लुं जो कि अपनी कार्य रूपी सेवा शासन के लायक नही है तो क्यों न मैं अपनी सेवा से त्याग पत्र ही डे ट्ठे व अदालत की शरण जा कर अपनी एक की मांग करू।

मेरे कनिष्ठ पदाधिकारी को मेरे प3 के प्रभा में रखा गया है मेरे बार-बार अनुनय विनय करने पर भी आज तक वंचित रखा गया हो सकता है अधिकारियों के ननर में मैं उप उस पद के लायक नहीं हूं इसीलिए आज लेखापाल के पद पर पदस्थ को अधिकारियों के द्वारा 15 वर्षों से गुमराह करके रखा गया है और लेखा पद के पद का अधिकारियों के द्वारा दुरुपयोग करते हुए लेखक पद के पद पर पदस्थ किसको किया गया है यह तो राम ललित पटेल के द्वारा बताया जाएगा