माननीय मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी को वेतन विसंगति दूर कराने हेतु सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला सक्ति ने सौंपा ज्ञापन।।

माननीय मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी को वेतन विसंगति दूर कराने हेतु सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला सक्ति ने सौंपा ज्ञापन।।

जैजैपुर - छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर कराने हेतु सहायक शिक्षक साथी गण लामबंद होते जा रहे हैं, आज दिनांक 29 सितंबर 2022 को सक्ति जिला के जैजैपुर ब्लाक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोडगांव विधायक माननीय मोहन मरकाम जी का आगमन हुआ , साथ में माननीय डॉ. शिव कुमार डहरिया कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी माननीय पीएल पुनिया जी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन जैजैपुर में सम्मिलित हुए, उसी अवसर पर शक्ति जिला अध्यक्ष श्री भोला शंकर साहू जी एवं जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम लाला निराला जी के नेतृत्व में माननीय मोहन मरकाम जी को वेतन विसंगति दूर कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया और प्रमुखता से बात को रखते हुए जिलाध्यक्ष भोला शंकर साहू जी ने कहा कि विगत 4 वर्षों से अपनी 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति को दूर कराने हेतु हम लोग 109000 सहायक शिक्षक साथी लड़ाई लड़ रहे हैं और हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने संविलियन के समय स्वयं कहा था कि संविलियन से वर्ग 1 और 2 को फायदा हुआ है परंतु वर्ग 3 के साथ छलावा हुआ है और सरकार ने घोषणा पत्र में भी वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था, तब सहायक शिक्षक साथियों ने भरोसा करके छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को सत्ता पर बैठाया है तथा सरकार वेतन विसंगति को दूर करते हुए सहायक शिक्षक साथियों को राहत प्रदान करें , इसलिए हम आप के माध्यम से पुनः वेतन विसंगति को दूर कराने हेतु ज्ञापन सौंप रहे है, तथा हमें छत्तीसगढ़ की सरकार पर पूरा भरोसा है कि हमारी मांग को छत्तीसगढ़ सरकार पूरा करेगा । सभी बातों को माननीय मोहन मरकाम जी ने गंभीरता से सुना और आश्वासन दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार आप लोगों की मांगों के प्रति संवेदनशील है आप लोगों की मांगे सरकार की संज्ञान में हैं। इस दौरान भोला शंकर साहू जिलाध्यक्ष शक्ति, रामलाल निराला ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर, श्रीमती रंजीता राज महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर, रोशनी राठिया ब्लॉक उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, नर्मदा कवंर महिला प्रकोष्ठ महासचिव, राधेश्याम यादव उपाध्यक्ष, रामप्रसाद माली उपाध्याय, जागृति कश्यप उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, गौरीशंकर साहू उपाध्यक्ष, रामदयाल कंवर सचिव, राजेंद्र श्रीवास सहायक सचिव, जयप्रकाश लहरें संगठन सचिव, लखेश्वर रात्रे सह सचिव, कृष्ण कुमार राठिया, द्वारिका चंद्रा, संत कुमार वर्मन, रामेश्वर आदित्य, संजय कश्यप, कुंज बिहारी कश्यप, अभिमन्यु बघेल शक्ति, संयोगिता रात्रे, गोरेलाल साहू , वेद राम कश्यप , राजकुमार धारिया आदि सहायक शिक्षक गण मौजूद थे।