कोटेदार द्वारा फ्री तेल चना और नमक नहीं दिया जाता सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे संपूर्ण समाधान दिवस  पट्टी में

पात्र गृहस्थी एवं अंतोदय कार्ड कोटेदार द्वारा राशन पूरा नहीं दिया जा रहा है


कार्ड धारकों का आरोप की हमें 35 किलो राशन चाहिए तो मात्र 25 किलो देते हैं 10 किलो की चोरी

कोटेदार द्वारा फ्री तेल चना और नमक नहीं दिया जाता सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे संपूर्ण समाधान दिवस पट्टी में

उप जिला अधिकारी पट्टी ने कोटेदार के खिलाफ बैठाई जांच दिया कार्रवाई का आश्वासन


पट्टी प्रतापगढ़। तहसील पट्टी क्षेत्र के रामपुर खागल गांव के सैकड़ों ग्रामीण शनिवार को पट्टी तहसील स्थित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर सरमा गांव के कोटेदार के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया अंतोदय कार्ड धारक व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा मशीन से अंगूठा लगवा लेने के बाद हमें पूरा राशन नहीं दिया जाता और सरकार द्वारा फ्री तेल चना और नमक नहीं देते मांगने पर गालियां देकर भगाते हैं उप जिलाधिकारी पट्टी ने कोटेदार के खिलाफ जांच बैठा ते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस से वापस घर लौटे। उपस्थित ग्रामीणों में शेष नारायण पांडे योगेश नारायण पांडे विपुल शर्मा राधेश्याम शर्मा प्रकाश शर्मा मोहनलाल मोरिया संगीता देवी लालता प्रसाद मोरिया पुष्पा मोरिया महेंद्र लाल श्रीवास्तव सरिता श्रीवास्तव वंश बहादुर सिंह सरिता सिंह सुरेश वर्मा आशा देवी नन्हे लाल गौतम संतलाल पटेल जय प्रकाश वर्मा उमाकांत वर्मा श्याम लाल वर्मा शिव नारायण पांडे रामाश्रय मौर्या देव नारायण पांडे रविंद्र कुमार पांडे राजमणि उदय राज पटेल जय देवी पांडे सुभावती देवी चंद्रकेश बर्मा सीता देवी ब्रह्म शक्ति पांडे सुशीला पांडे मंजू देवी उषा देवी अंकित श्रीवास्तव सुरेंद्र कुमार अमरावती वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।