पशु चराने के दौरान तालाब में स्नान करने गया 38 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत अभी भी तलाब में पानी के अंदर समाया शव पुलिस मौके पर पहुंचे


बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लॉक वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पंनसारा के आश्रित ग्राम कैलाशपुर मे कल 38 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा पशु चलाने के दौरान तलाब में स्नान करने के लिए गया था स्नान करने के दौरान तलाब में ही डूब गया आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पंनसारा के आश्रित ग्राम कैलाशपुर निवासी हमेश लाल पिता पुरषोत्तम जाति गोड़ लगभग उम्र 38 वर्ष के द्वारा पशु चराने के दौरान तलाब में स्नान करने के लिए गया था और तलाब में ही डूबने से मौत हो चुका है और तालाब में पानी के अंदर शव समा चुका है परिजनों के द्वारा चौकी वाड्रफनगर पुलिस को सूचना दे दी गई है सूचना उपरांत आज मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के समक्ष खोजने का प्रयास किया जा रहा है प्राप्त सूचना के अनुसार शव निकालने के लिए गोताखोरों की सहायता लें जाने की बात कही जा रही है

सरगुजा संभागीय ब्यूरो आनंद मिश्रा की रिपोर्ट