दिल्ली बटालियन द्वारा 24/08/22 से 31/08/2022 तक चलाया गया एनसीसी भवन मे सी.ए.टी.सी-II कैंप

सी.ए.टी.सी( कंबाइन एनुअल ट्रेनिग कैंप ) जो की एनसीसी कैडेट्स के लिए कराया जाता है जहा कैडेट्स क़ो सुरक्षा बल का नमूना सीखाया जाता है,वह 2दिल्ली बटालियन के द्वारा 24 अगस्त 2022से शुरू होकर 31अगस्त 2022 तक एनसीसी भवन रोहिणी मे चला, कैंप की शुरुआत 24अगस्त क़ो रिपोर्ट लगने से शुरू होती है जहा सभी क़ो उनका आवास मिलता है, शाम क़ो सभी का परेड फॉल इन कराया जाता है जिसमे रोल काल बताया जाता है कि अगले दिन क्या कार्यवाही होनी है, कैडेट्स क़ो सुबह जल्दी उठने खुद क़ो व्यवस्थित करने से लेकर उसके बाद पीटी (योगा)के लिए तैयार करने के साथ साथ यूनिफार्म मे ट्रेनिंग कराई जाती है वो देखा जा सकता है, इसी कैंप मे,कैडेट्स क़ो एन.डी.आर.एफ. से लेकर fire और मेडिकल के लेक्चर की सुविधाएं मिलती है जिससे कैडेट्स उनकी जानकारी ले सके साथ ही समाज मे भी अलग तरह से अपनी समझधारी के प्रदर्शन क़ो दिखाए।

कैंप के दौरान सभी कैडेट्स क़ो सिमुलेटर फायरिंग से लेकर असली फायरिंग का अनुभव भी कराया जाता है वही दूसरी ओर देश के शहीदों के स्थल पे ले जाकर उन्हें देश के लिए बलिदान हुए सेनिको के बारे मे स्मरण कराया जाता है जो की वार मेमोरियल मे मौजूद है, कैंप के दौरान हर गतिविधियों क़ो पूर्ण रूप से पहले ही तय किया जाता है कैंप के दौरान बच्चों की कलाओ के प्रदर्शन के लिए कैंप फायर का आयोजन किया गया जहा कैडेट्स ने अपनी कलाओ का प्रदर्शन किया साथ ही अंत मे सभी कैंप कैडेट्स ने मिलकर गाने के ऊपर डांस किया, जो उनके पलों मे एक और यादे बनकर रह गया,आखिरी पलों क़ो सजाते हुए कैडेट्स के पलों मे एक पुरस्कार समारोह भी जुड़ा जहा उन्हें अपने कला प्रदर्शन का सम्मान कर्नल संजय सेट्ठी और सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह भदोरिया से मिला!
एनसीसी कैंप कैडेट्स क़ो बहुत कुछ सीखता है चाहे कहे एकता, अनुशासन, साथ रहना और सबसे बड़ी बात हालात के अनुसार अपने आप क़ो डालना, कैंप के अंतिम दिन क़ो सभी कैडेट्स क़ो कर्नल सहाब के मार्गदर्शन व मंगलकामनायों के साथ विदाई दी गई।