तहसील मिश्रित में उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष के अंदर पेशकार की जन्म दिन पार्टी में छलका जाम और उछली बर्फी, तहसील कर्मचारियों के साथ ही प्राइवेट कर्मचारियों ने भी उठाया लुफ्त।

सीतापुर /जनपद की मिश्रित तहसील में उप जिलाधिकारी के पेशकार सुरेश मौर्य के जन्मदिन पर बीते बृहस्पतिवार को अदालत कक्ष के अंदर दावते जश्न का आयोजन किया गया इसमें तहसील के मिश्रित दि बार एसोसिएशन के सचिव शिव प्रकाश मिश्र ने जनपद के जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में छलकता जाम और उछलती बर्फी का शामिल लोगों द्वारा सेवन करने का आरोप लगाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है ?। ज्ञातव्य हो मामला आज शुक्रवार को उस समय चर्चा में आ गया जब जिलाधिकारी को उपरोक्त परिपेक्ष में भेजे गए पत्र की कॉपी तहसील मुख्यालय पर संगठन के सचिव द्वारा पत्रकारों को उपलब्ध कराई गई अदालत कक्ष के अंदर जाम के साथ पेशकार के जन्मदिन की पार्टी मनाए जाने का आरोप लगाने के साथ ही इस बात का भी खुलासा किया गया है कि तहसील के विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा लगाए गए प्राइवेट कर्मियों को तत्काल हटाने का आदेश देकर जिलाधिकारी जहां सक्रिय भूमिका में हैं वहीं मिश्रित तहसील में उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष के अंदर पेशकार की जन्मदिन पार्टी में अधिकांशतया तहसील के प्राइवेट कर्मचारियों ने ही शिरकत करके जश्ने दावत का लुफ्त उठाते हुए अदालत की गरिमा को ठेस पहुंचाई है जिसमें पेशकार और अन्य कर्मियों के साथ ही अंगद पाव की तरह इस तहसील में दसकों से जमें उपजिलाधिकारी के स्टेनो प्रहलाद भारती भी खुलेआम पार्टी में शामिल होकर लुफ्त उठाते और पेशकार को मुंह में कुछ खिलाते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर तहसील अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।