मवेशी बूचड़खाने ले जाते हुए चार आरोपी गिरफ्तार भेजे गए सलाखों के पीछे

दिनांक 01.09.22 को हमराह स्टाफ के ग्राम भ्रमण पर रनहन की ओर रवाना हुये थे कि ग्राम कोदाकी के पास प्रार्थी मिथलेश सोनी पिता सूरजसोनी ग्राम रनहत के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर बताया कि 04 व्यक्तियों के द्वारा 15 रास मवेशीयों को कुरता पूर्वक हाकते हुए बुचड खाना झारखण्ड की और कोदाकी जंगल के रास्ते ले जा रहे हैं। जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े है। सूचना पाकर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर तस्दीक किये आरोपियों पुछताछ करने पर अपना नाम 01 विराजन सोनवानी पिता द्वारिका सोनवानी उम्र 29 वर्ष जाति घसिया साकिन धोंधावरती थाना बसंतपुर 02 विजय नारायण पिता धनुकधारी नायक उम्र 33 वर्ष जाति घसिया साकिन मकरो थाना चलगली 03. रामशुधर नायक पिता भगवान दास उम्र 36 वर्ष जाति घसिया साकिन मकरो थाना चलगली 04. रूपनारायण पिता देवधारी उम्र 40 वर्ष जाति घसिया साकिन मकरो थाना बलगली जिला बलरामपुर रा.गंज छ.ग. बताये एवं जुर्म स्वीकार करते हुए बुचड खाना मवेशियों को ले जाना स्वीकार किये। प्राथों की आवेदन पत्र पर से देहाती नालसी क्रमांक 0722 धारा छ. ग. कृषक पशु परि.अधि. 4.6.10 एवं 11 पशु क्रूरता निवा. अधि.कायम कर विवेचना में लिया गया तथा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व अनिल विश्वकर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के मार्ग दर्शन पर विवेचना दौरान आरोपीयों कब्जे से कुल 15 रास मवेशी गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा आरोपियों का कृत्य धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी गण 01 विराजन सोनवानी पिता द्वारिका सोनवानी उम्र 29 वर्ष जाति घसिया साकिन धोन्धाबरती थाना बसंतपुर 02 विजय नारायण पिता धनुकधारी नायक उम्र 33 वर्ष जाति घसिया साकिन मकरो थाना चलगली 03. रामशुधर नायक पिता भगवान दास उम्र 36 वर्ष जाति घसिया साकिन मकरी थाना चलगली 04. रूपनारायण पिता देवधारी उम्र 40 वर्ष जाति घसिया साकिन मकरो थाना चलगली जिला बलरामपुर रा.गंज छ.ग. को विधिवत दिनांक 01.09.22 के क्रमशः 12/10 12/15 12/20 12/25 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिवारी हमराह स्टाफ सउनि तुलेश्वर सिंह, कमला राम केरकटटा आर. जगनाथ केराम, जुगेश्वर मरावी, ओमप्रकाश कुर्रे, राजेन्द्र लकडा. प्रमोद दोप्सी का सक्रिय योगदान रहा। "