गणेश उत्सव को लेकर मूंदी थाना परिसर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई मूंदी थाना प्रभारी ने कहा सदभाव के साथ त्यौहार मनाये उत्पात मचाने वालो की तत्काल सूचना दे । मूंदी (तरूण गुप्ता ) खण्डवा जिल

गणेश उत्सव को लेकर मूंदी थाना परिसर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई
मूंदी थाना प्रभारी ने कहा सदभाव के साथ त्यौहार मनाये
उत्पात मचाने वालो की तत्काल सूचना दे ।
मूंदी (तरूण गुप्ता )
खण्डवा जिले के मूंदी थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । मूंदी थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने कहा कि त्यौहार सदभाव और उमंग से मनाये । त्यौहार के दौरान यदि कोई अराजक तत्व उत्पात मचाये तो तत्काल पुलिस को सूचित करे ऐसे तत्वो पर कडी कार्यवाही करेंगे । उन्होने गणेश उत्सव के दौरान गणेश मण्डल के सदस्यो के नाम सूचीबद्व करके पुलिस को उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि शांति व्यवस्था बनाये रखने मे सबकी मदद मिल सके । श्री हिरवे मे जिन पाण्डालो मे गणेश प्रतिमाये विराजित की जायेगी वहां आयोजक मण्डल अपने सदस्यो की डयूटी लगाये ताकि प्रतिमाओ की देखभाल सुरक्षा हो सके । उन्होने यह भी अवगत कराया कि आयोजन पाण्डालो को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे रखा जाये शासन के ऐेसे निर्देश है । गणेश उत्सव के पाण्डालो मे बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करे । उन्होने विसर्जन समारोह के दौरान निकलने वाली झांकिया के कार्यक्रम से पुलिस को अवगत कराने की अपील की । मूंदी टीआई ने कहा कि पुलिस आयोजक मण्डलो के प्रमुखो ओर सदस्यो से वाटस अप ग्रुप बनाकर सतत सम्पर्क मे रहेगी । उन्होने गणेश उत्सव के आयोजन के सम्बन्ध मे कहा कि मूंदी नगर मे त्यौहारो को सदभाव से मनाये जाने की परम्परा रही है इसी अनुसार गणेश उत्सव को उत्साह उमंग से मनाये । उन्होने जलस्त्रेतो मे प्रतिमाओ के विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने की अपील । त्यौहारो मे व्यवस्था बनाये रखने मे सदस्यो व्दारा दिये गये सुझाव को थाना प्रभारी ने नोट किया ।
समिति की बैठक मे दिनेश मालवीय, नहारू पटेल, अमित खनूजा, सुभाष राठौर, नितीन भगत, बशीर खत्री, रमेश राठौर, सलामू खत्री, राजूभाई कानूगो, चन्द्रकांत मण्डलोई गौरव राठौर , सहित अन्य गणमाण्य नागरिक मौजूद थे ।