मूंदी नगर परिषद मे प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल का गठन , समितियो के सभापति और सदस्यो का भी मनोनयन किया

मूंदी नगर परिषद मे प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल का गठन ,

समितियो के सभापति और सदस्यो का भी मनोनयन किया

मूंदी (तरूण गुप्ता )

नगर परिषद मूंदी की अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिबाला चन्द्रमोहन राठौर ने प्रेसीडेन्ट इन काउन्सिल का गठन कर विभिन्न समितियो के सभापतियो तथा सदस्यो की घोषणा कर दी है । पीआइसी की अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिबाला चन्द्रमोहन राठौर (नप अध्यक्ष) स्वयं रहेगी। जबकि इसमे श्रीमती प्रमिला दिनेश चौधरी, श्रीमती जाग्रति दिनेश मालवीय, श्रीमती चंचल धर्मेन्द्र राठौर, श्रीमती पूजा नितिन भगत, श्री खुश्यालीबाई राजेन्द्र डोडे को सदस्य के रूप मे मनानीत किया गया है । उपरोक्त पार्षद सदस्यो को अलग अलग समितियो के सभापति का दायित्व भी प्रदान कर दिया गया है

आवास पर्यावरण लोक निर्माण एवं जलकार्य विभाग समिति का सभापति प्रमिला दिनेश चोधरी को बनाया गया है इसमे सदस्य के रूप खुश्यालीबाई डोडे को सदस्य एवं सखाराम निमोले को सदस्य बनाया गया है । खादय नागरिक आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की सभापति श्रीमती जाग्रति दिनेश मालवीय को बनाया गया इसमे हीरालाल निहाल एवं खुश्यालीबाईडोडे को सदस्य बनाया गया है । शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग की सभापति पद पर श्रीमती चंचल धर्मेन्द्र राठौर को मनोनीत किया इसमे पूजा नितिन भगत एवं नसीम आरा को सदस्य बनाया गया है । राजस्व तथा बाजार विभाग की सभापति श्रीमती पूजा नितीन भगत को मनोनीत किया गया है इसमे जाग्रति दिनेश मालवीय, एवं संगीता जितेन्द्र मण्डलोई को सदस्य बनाया गया है इसी तरह पुर्नवास नियोजन विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग की सभापति खुश्यालीबाई राजेन्द्र डोडे को मनोनीत किया गया है इसमे हीरालाल निहाल और बनारसी बाई दिनेश धुर्वे को सदस्य बनाया गया है ।