शाहदरा डिस्टिक दिल्ली वूशु चैंपियनशिप के द्वारा वुशु प्रतियोगिता आयोजित की गई।

दिल्ली एनसीआर। वुशु चैंपियनशिप की प्रतियोगिता का� कार्यक्रम� शाहदरा डिस्टिक दिल्ली वुशु चैंपियनशिप द्वारा युवाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। यह कार्यक्रम एम एनवी माडल सीनियर� सेकेंडरी स्कूल शांति नगर दिल्ली मे प्रधानाचार्य मनोज शर्मा की अध्यक्षता मे 27,28 अगस्त 2022 को किया गया। कार्यक्रम मे रहे मुख्य अतिथि विपिन सैनी, जगदार सिंह, राहुल राज, मुकुल गुप्ता,अंकित गोस्वामी,सत्यनारायण, सुनिल कुमार और पत्रकार संदीप गुप्ता की उपस्थिती रही।जिसमे दिल्ली एनसीआर की आठ टीमो ने हिस्सा लिया। जिसमे ब्लूमींग क्लब� ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिसमे सुनील कुमार दूबे, हेमंत कुमार, पुनित ट्रेजर, सतोषपाल रेफरी, सत्यनारायण सोनी, कपिल प्रजापति, जितेन्द्र कुमार, सोनिया, सृष्टि दूबे, दीया कमल देव, दक्ष प्रजापति इत्यादि खेल प्रतियोगिता संस्था के पदाधिकारी शामिल हुए। दिल्ली प्रदेश की नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट गोरी राज ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलो मे आने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम युवा एवम खेल मत्रांलय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था शाहदरा� डिस्ट्रिक्ट दिल्ली वूशु एसोसिएशन द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें असंख्य प्रतियोगी प्रतिभाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को शानदार बनाया।