एप्रोच रोड से लेकर दुर्गापुरा जय माता दी तक भारी वाहनों के तेज गति से निकलने व नो पार्किंग में वाहन खड़े रहने से आवागमन में बांधा होने और आए दिन हादसे होने के समंध में धरना प्रदर्शन कर दुर्गाप

नागदा। एप्रोच रोड से लेकर दुर्गापुरा जयमाता दी तक भारी वाहनों का तेज गति से आवागमन के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार अधिकारियों को शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने पर रहवासी धरने पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया। रहवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई और जल्द से जल्द निराकरण की बात कही। दुर्गापुरा रोड पर नो पार्किंग में वाहन खड़े रहने के वजह से रोड संकरी हो जाती है और हादसे होते हैं कई बार लम्बा जाम लग जाता है और जाम खुलने में घंटों लग जाते हैं इस दौरान यदि किसी बीमार व्यक्ती को एमरजेंसी में लेकर निकलना हुआ तो किसी की जान भी जा सकती है। तेज गति से निकलने वाले वाहनों के वजह से कभी को श्रमिक घायल होता है तो कभी कोई राहगीर। कई बार ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को शिकायत की गई परन्तु निराकरण नहीं होने पर रहवासियों को धरने पर बैठ चक्का जाम करना पडा। रहवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दे दो दिन में निराकरण की मांग की गई यदि दो दिन में समस्या का निराकरण नहीं होता है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी रहवासियों ने दी है। धरना प्रदर्शन के दौरान मोंटी ठाकुर, ओमप्रकाश रायकवार, सत्येन्द्र यादव, राजा यादव, संजय यादव, सीमा ठाकुर, उषा निषाद, सुनील ठाकुर, राजेश शर्मा, विनय, सूरज, नागीनालाल, गजेंद्र, दीपक, हिम्मत सिंह, प्रिंश, सतीश चौधरी, नरेंद्र, गिरधारी शेखावत आदि कई रहवासी उपस्थित थे।