4 क्विंटल 82 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ट्रक जब्त जोधपुर का एक चालक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। पुलिस की जिला विशेष टीम व थाना बेगू ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए रविवार रात को एक ट्रक से 4 क्विंटल 82 किलोग्राम 100 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जिला विशेष टीम व पुलिस थाना बेंगू से थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत व पुलिस जाब्ता रविवार की रात्रि को बैंगू थाना क्षेत्र में मातेश्वरी होटल के पास काटूंदा मोड़ से कोटा की ओर जाने वाले रोड पर नाकाबंदी कर रहे थे | नाकाबंदी के दौरान काटूंदा मोड़ की तरफ से एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे जाप्ता पुलिस ने हाथ का इशारा देकर के रुकवाने का प्रयास किया तो वाहन चालक वाहन को चालु हालत में छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा। पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम हनुमान नगर भेड़ तहसील ओसियां थाना लोहावट जिला जोधपुर निवासी पुखराज पिता जालाराम जाट होना बताया |

पुलिस ने नियमानुसार उक्त गाड़ी की तलाशी ली तो 24 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला जिसका मौके पर वजन किया तो कुल वजन 4 क्विंटल 82 किलोग्राम 100 ग्राम हुआ | पुलिस ने वाहन चालक से उक्त डोडा चूरा अपने कब्जे रख परिवहन करने हेतु लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया| पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा व ट्रक को वजह सबूत जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया|

पुलिस थाना बैंगू पर अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार आरोपी से अवैध डोडाचूरा की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी डीएसटी विक्रम सिंह पु.नि., थानाधिकारी बेगूं भवानी सिंह राजावत, एएसआई लाल चंद, हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, जयसिंह, कॉन्स्टेबल मुनेंद्र सिंह, मिट्ठू लाल, दिनेश, अजय, राजदीप सिंह, दुर्गाराम, प्रेम सिंह व बालकृष्ण।