विकास नगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ,एटीएम कार्ड ठग गिरफ्तार

विकास नगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ,एटीएम कार्ड ठग गिरफ्तार


विकास नगर ( देहरादून) आपको बता दें कि विकास नगर पछवादून क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह की खबरें सामने आ रही थी, आज विकासनगर कोतवाली में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पत्रकार वार्ता की। एसपी देहात ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा संजय शर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवपुरी डाकपत्थर द्वारा चौकी डाकपत्थर थाना विकास नगर में दिनांक 21 मार्च 2022 को लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया की मेरी पत्नी का अज्ञात अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर ₹50000 निकाल लिए, वहीं दूसरी तरफ सुनील कुमार निवासी कल्याणपुर विकासनगर देहरादून ने भी पुलिस में तहरीर दी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से ₹90000 निकाल लिए जिस पर धारा 420 भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर ने पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थान पर चेकिंग की बरोटीवाला चौक विकास नगर बाजार बाबूगढ़ चौक हरबर्टपुर कुल्हाल बॉर्डर डाकपत्थर बैराज बॉर्डर जनपद सीमावर्ती स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन कर पावर हाउस ढकरानी के पास अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र केहर सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी गलिरा रोड उत्तराखंड कॉलोनी थाना सदर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 17 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के वह घटना में प्रयुक्त कार संख्या डीएल 8सी यू 6529 Ritz girftar Kiya के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ बताया कि वह बेरोजगार तथा आर्थिक तंगी के कारण हम सभी लोग आपस में मिलकर कभी भी विभिन्न स्थानों पर एटीएम रेकी करते थे और एटीएम में घुसकर वहां से व्यक्ति को उलझा कर पासवर्ड बदल लेते थे इसके बाद अलग कंपनी का एटीएम उन्हें पकड़ा कर अन्य एटीएम से पैसे निकालने थे। पुलिस ने आज उक्त अभियुक्त को पकड़ कर संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया

पुलिस टीम
1- SHO शंकर सिह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
2- व0उ0नि0 दीपक मैठाणी कोतवाली विकासनगर
3 उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई चोकी प्रभारी डाकपत्थर
4- कानि0482 त्रेपन सिह
5-कानि0 191 कुलदीप कुमार
6 कानि0173 तेजपाल