सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा, शिल्पी और लक्की रहे अव्वल

अमृत महोत्सव पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण


बैतालपुर। स्थानीय नगर स्थित फर्स्ट इम्प्रेशन किड्स केयर स्कूल में अमृत महोत्सव पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मंगलवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच हुआ। जिसमे ए ग्रुप की प्रतिज्ञा यादव, बी ग्रुप से शिल्पी यादव और सी ग्रुप के लक्की मद्धेशिया अव्वल रहे।
पुरस्कार वितरण के पूर्व आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिवार ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा रिमझिम मद्धेशिया ने मां सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद विद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सात दिवसीय अमृत महोत्सव के पहले दिन आयोजित स्कूल के बच्चों का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण तीन समुहों में विभाजित कर हुआ। जिसमें ए ग्रुप में प्रतिज्ञा यादव ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर पहले स्थान, सोनम यादव 81 प्रतिशत पाकर दुसरे व विशेष मद्धेशिया और खुशी यादव 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तिसरे स्थान पर रहे। जबकि बी ग्रुप में शिल्पी यादव 75 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल रही। वहीं सृष्टि कुमारी 70 तथा नितेश मद्धेशिया 69 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः दुसरे व तिसरे स्थान पर रहे। वहीं सी ग्रुप में 73 प्रतिशत अंक पाए लक्की मद्धेशिया पहला स्थान पाया। 65 प्रतिशत अंक पायी शालू यादव दुसरे तथा अंकिता श्रीवास्तव और पलक श्रीवास्तव 62 प्रतिशत अंक होने के कारण तिसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश सिंह तथा संचालन गोविंद द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर श्रीराम जायसवाल, रोहित, प्रमोद शर्मा, भृगुनाथ मद्धेशिया, रिशु मणि, गुड़िया, रामबहादुर, अभिमन्यु, बबिता, आरती, सरिता, सुनिता, अमृता, बाबी, ज्योति आदि उपस्थित रहे।