विद्यालय से घर जा रहे,06 वर्षीय छात्र को रास्ते में पकड़कर गन्ने में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास।

विद्यालय से घर जा रहे,06 वर्षीय छात्र को रास्ते में पकड़कर गन्ने में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास।

छात्र को पकड़ने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर काटा हंगामा।

हरदोई - थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव सिहौना के पास कक्षा 01 के छात्र को एक अज्ञात युवक द्वारा पकड़कर गन्ने के खेत मे ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया,आरोपी द्वारा बच्चे को पकड़कर गन्ने के खेत में ले जाते देख ग्रामीणों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा,जिसके बाद बच्चे के किडनैप होने की सूचना,इलाके में फैलते ही हजारों की संख्या में घटना पर ग्रामीणों ने पहुँचकर हंगामा काटा, करीब 3 घण्टे हंगामा होने के बाद घटना पर थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां भारी पुलिस बल के साथ पहुँचकर ग्रामीणों को समझाकर कार्यवाही का अस्वाशन देकर शांत किया।

आपको बता दे कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव बौठा निवासी दीपक 06 पुत्र मनोज कुमार गाँव हरिहरपुर के डीडीएमपी स्कूल में कक्षा 1 में पड़ता है। मंगलवार के दिन स्कूल में हुई छुट्टी के बाद छात्र अपने घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते मे गाँव सिहौना स्थित धर्म कांटा के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने छात्र को पकड़ लिया और छात्र के मुंह मे कपड़ा ठूंस कर पास के गन्ने के खेत मे ले जा रहा था उसी बीच ग्रामीण रणधीर गुप्ता ने देखा जिन्होंने शोर गुल कर अन्य ग्रामीणों की मद्दत से छात्र को पकड़ने वाले युवक को पकड़ लिया, आरोपी को पकड़कर सिहौना स्थित टीवीएस एजेंसी के पास एक दुकान में बन्द कर दिया और पुलिस को सूचना दी।देखते ही देखते बच्चे के किडनैप होने की सूचना इलाके में फैल गयी। वही इलाके में घटना की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में घटना पर ग्रामीणों ने पहुँचकर आरोपी पर कठोर कार्यवाही को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मौके पर पहुँचे उप निरीक्षक उदयभान सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के हाथ ग्रामीणों ने आरोपी को सुपुर्द नही किया। घटना के करीब 3 घण्टे बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा व चौकी प्रभारी गोपामाऊ योगेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया,जिसके बाद भी भीड़ बेकाबू होती दिखी तब क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य संजू गुप्ता जयराजपुर ने ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद टड़ियावां पुलिस द्वारा आरोपी व पीड़ित छात्र व उसके परिजनों को पुलिस द्वारा थाना लाया गया।
वही पुलिस द्वारा आरोपी युवक से कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपित ने अपना नाम अनुज कुमार पुत्र निरंजन निवासी किन्दरपुर थाना कोतवाली देहात बताया है।
मामले थाना प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त अनुज कुमार द्वारा बच्चे को पकड़कर गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था। अभियुक्त पर संबंधित धारा 377, पॉस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।