पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने कर्मियों को किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी देते हुए 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण किया गया।इसके अलावा जनपद के सभी थानों पर भी 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सलामी के साथ राष्ट्रगान किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले डायल-112 के 08 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया सम्मानित ।पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा सेवा के दौरान शहीद होने वाले 02 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आमंत्रित कर किया गया सम्मानित ।देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया जहां पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा ध्वजारोहण कर झण्डे को सलामी दी गयी इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वाजारोहण किया गाय । समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्यालयों पर और समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानों पर ध्वजारोहण कर लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया । पुलिस लाइऩ में ध्वाजारोहण के पश्चात सेवा के दौरान शहीद होने वाले 02 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आमंत्रित कर उन्हे सम्मानित किया गया । इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा रिस्पांस टाइम देने वाले PRV-112 के 08 कर्मचारियों को डायल-112 मुख्यालय से जारी किए गए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया ।