पनकी सीआईएसएफ ने धूमधाम से मनाया 76वां स्वतंत्रता दिवस

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).पनकी पावर हाउस नव निर्माण 660 मेगा वाट इकाई के सीआईएसएफ ग्राउंड में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनकी महाप्रबंधक रवि प्रकाश सक्सेना के द्वारा झंडारोहण किया गया। तथा राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गयी। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने आजादी की अहमियत के बारे में बताया। झंडारोहण के उपरांत पनकी महाप्रबंधक रवि प्रकाश सक्सेना द्वारा सीआईएसफ जवानों का निरीक्षण परेड किया गया। तत्पश्चात परेड कमांडर निरीक्षक दीपक त्रिवेदी तथा परेड 2ic उपनिरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में सात मजबूत टुकड़ी के साथ बहुप्रतीक्षित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। जिसमें विद्युत परिषद इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी भाग लिया। मार्च पास्ट से सभी दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से परेड ग्राउंड गूंज उठा। इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम का दूसरा भाग और भी शानदार था जिसमें सीआईएसएफ कर्मियों ने कुशलता और दक्षता का प्रदर्शन करते हुए एक उच्च मानक रिफ्लेक्स शूटिंग डेमो का प्रदर्शन भी किया।