पनकी थाने के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).आज दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार को आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भौती बाईपास से पीआरवी ११२ एवं पनकी थाने के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व थाना प्रभारी पनकी अंजन कुमार सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि में पुलिस उपायुक्त महोदय विजय ढुल ने तिरंगा यात्रा में वंदे मातरम के नारों से सभी के अंदर देश भक्ति का जोश भर दिया। मुख्य रूप से एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला, पनकी चौकी प्रभारी प्रमोद पांडे, चौकी प्रभारी एमआईजी धन सिंह, चौकी प्रभारी गोपालपुर मनोज चौहान, पनकी थाने के हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह, क्षेत्र के पार्षद सुमित पाल एवं गुड्डू अवस्थी पूर्व पार्षद अशोक दुबे, भाजपा नेता चंद्रमणि चौबे, समाजसेवी पवन चौहान, आदिल राज, सरफराज अली, आर के भौदोरिया, संजय भौदोरिया एवं पत्रकार बंधु सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग आदि उपस्थित रहे।