*सलोन न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की क्षात्राओ ने कोतवाल सलोन संजय त्यागी को बांधी राखी* *रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली*

*सलोन न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की क्षात्राओ ने कोतवाल सलोन संजय त्यागी को बांधी राखी*

*रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली*

सलोन रायबरेली। न्यू स्टैंडर् पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने थाने में रक्षाबंधन का पर्व पुलिस के अधिकारियों के बीच मनाया गया। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सलोन कोतवाल संजय कुमार त्यागी की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। सलोन कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने कहा कि यह पर्व भाई और बहन के प्रेम के स्नेह का प्रतीक है। इस बीच छात्राओं ने अधिकारियों के रक्षासूत्र बांधा। थाने के दरोगा और सिपाहियों के भी राखी बांधी गई। इस दौरान मुख्य आरक्षी संजय शर्मा , और आरक्षी प्रदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे।

सलोन कोतवाली में पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
बृहस्पतिवार को न्यू स्टैंडर् पब्लिक स्कूल मैं अभियान के तहत रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया न्यू स्टैंडर् पब्लिक स्कूल से आई छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को पहले चंदन लगाकर राखी बांधी। पुलिसकर्मियों ने उनको रक्षा का वचन दिया। इसके बाद थाना गेट पर तिरंगा झंडा हाथ में पकड़ कर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए