लूट की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर खुलासा

पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार के निकट पर्येक्षण में बुधवार को थाना गिरवां पुलिस द्वारा कस्बा गिरवां में सेंट्रल बैंक के सामने से हुई लूट की घटना का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । जिसमें 03 बाल अपचारी भी शामिल हैं । ज्ञात हो कि बीते सोमवार को आर्यावर्त बैंक से पैसा निकालकर वापस आ रहे एक व्यक्ति से सेंट्रल बैंक के सामने से 06 अभियुक्तों द्वारा 01 लाख 35 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इस संबंध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी इसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज की मदद् से अभियुक्तों की पहचान करते हुए उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी धनराशि व 02 एंड्रायड फोन बरामद हुए हैं । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दीपू पुत्र खेमजी मोगिया नि0 प्रकाश नगर को0 देहात जनपद दतिया (म0प्र),सिंध पाल पारदी पुत्र देवीचरण नि0 बरखेडां जनपद अशोकनगर (म0प्र0),आर्केश आदिवासी पुत्र घनश्याम नि0 चंदपुरा जनपद छतरपुर (म0प्र0) व 03 बाल अपचारी शामिल है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में नि0 शिवशंकर यादव,उ0नि0 दानबहादुर ,कां0 अवधेश, कां0 सूर्यांशू, कां0 आशू, कां0 सचिन ,म0कां0 काजल शामिल रहे।