थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा आगामी लोक अदालत को देखते हुए आज दिनांक 05.08.2022 को अभियान चलाकर जुआ शराब पर की गई कार्यवाही

थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा आगामी लोक अदालत को देखते हुए आज दिनांक 05.08.2022 को अभियान चलाकर जुआ शराब पर की गई कार्यवाही: -

▪️ थाना पचपेड़ी द्वारा जुआ शराब पर लगातार कार्यवाही जारी।

▪️ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के ऊपर की गई कार्यवाही।

▪️09 प्रकरण में 09 आरोपी गिरफतार

▪️ तीन आरोपी जुआ खेलते हुए पकड़ाए।

*अपराध क्रमांक-*

155/22 धारा 36(च) आब.एक्ट

156/22 धारा 36(च) आब.एक्ट

157/22 धारा 13 जुआ एक्ट

158/22 धारा 36(च) आब.एक्ट

159/22 धारा 36(च) आब.एक्ट

160/22 धारा 36(च) अब. एक्ट

161/22 धारा 36(च) आब.एक्ट

162/22 धारा 36(च) आब.एक्ट

163/22 धारा 36(च) आब.एक्ट

164/22 धारा 36(च) आब.एक्ट

*नाम आरोपी क्रमशः*

*जुआ* :-- 1. शिवा चौहान पिता भगत सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी पताई डीह पचपेड़ी जिला बिलासपुर

2. संदीप काटलें पीता बोधन काटले उम्र 21 वर्ष निवासी पताई डीह पचपेड़ी

3. प्रकाश कुर्रे पिता राम साधु उम्र 19 वर्ष निवासी पता थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर

*आब* . :- 1. संतलाल टंडन अंजोर दास उम्र 35 वर्ष निवासी पताई डीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर

2. राजा चतुर्वेदी पिता विकास चतुर्वेदी उम्र 27 वर्ष निवासी पताई डीह थाना पचपेड़ी बिलासपुर

3. बड़कू पटेल पिता मनहरण पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी सोनसरी थाना पचपेड़ी बिलासपुर

4. भूरबीन दास पिता स्वर्गीय गुहा दास मानिकपुरी थाना पचपेड़ी बिलासपुर

5. तेरस उर्फ भूरू यादव पिता हूरा यादव उम्र 40 वर्ष निवासी सुकुल कारी थाना पचपेड़ी बिलासपुर

6. मुकेश महिलांगे पिता तिलक महिलांगे उम्र 25 वर्ष निवासी शुकुल कारी थाना पचपेड़ी बिलासपुर

7. शिव पाटले पिता खलहू पाटले उम्र 24 वर्ष निवासी केवतरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर

8. दीपक पाटले पिता दिलू राम पाटिल उम्र 24 वर्ष निवासी केवतरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर

9. मितेश कुर्रे पिता संतू कुर्रे उम्र 18 वर्ष निवासी पचपेड़ी थाना पचपेड़ी बिलासपुर

*विवरण*

पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री रोहित झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध जुआ शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध जुआ व शराब बिक्री की सूचना मिली उन स्थानों में अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव से सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने वाले 9 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट एवं 3 व्यक्तियों से 1750 रुपए जप्त कर जुआ एक्ट पर कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक रामबहौर सिन्हा, दुलार टोप्पो, जय प्रकाश पांडे आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, देवेंद्र मरकाम, प्रेम शंकर बंजारे, दिनेश व महिला आरक्षक चंदा यादव का विषेश योगदान रहा