नवीन तहसील चलगली में उक्त ग्रामों को शामिल नहीं करने के संबंध में तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन

बलरामपुर जिले के ब्लाक वाड्रफनगर तहसील से दक्षिण पूर्व के ग्रामो को मिलाकर ग्राम-चलगली में नवीन तहसील कार्यालय खेला जा रहा है। वाड्रफनगर तहसील कार्यालय से महज 4. से 5 किलोमीटर से ग्राम कैलासपुर पनसारा, ढोढ़ी, बुड़ाडाड- परसडीहा, जमई बरतीकलां शिवरी अमडीहा, सावित्रीपुर बरतीखुद इंजानी भगवानपुर - भलुई और, सुरसा शारदापुर, ओदारी को नवीन तहसील कार्यालय चलगली से पृथक कर ? उक्त ग्रामवासीयो को 10 से 12 किलो मीटर की दुर्गम जंगली पहाड़ी सून सान हाथी विचरण क्षेत्र के गुजरने वाले रास्ते से होकर नवीन तहसील कार्यालय चलगली जाना पड़ेगा जो न्याय संगत नहीं है। उक्त ग्राम को वाड्रफनगर तहसील मे कालेज, सिवील कोर्ट, एस०डी०एम० कार्यालय एस डी० ओ पी कार्यालय पुलिस, पुलिस चौकी वाइफनगर, 100 विस्तरीय हॉस्पिटल कृषि कार्यालय, जनपत कार्यालय , सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है। जिसको देखते हुए आज सांसद प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के द्वारा व्यापम ज्ञापन तहसीलदार वाड्रफनगर को सौंपा गया है उक्त ग्रामों को वाड्रफनगर में रहने की मांग की गई है