जान जोखिम में डाल काम करने मजबूर नगरपंचायत कर्मचारी।

कुरुद:-नगर और नगरवासियों की सुरक्षा का जिम्मा नगर पंचायत का भी होता है,जो अपने नगर की समस्या विकास एवं प्रगति के बारे मे निंरतर सोच रहा है,लेकिन उस नगर पंचायत की दुर्दशा के संबध कोई नहीं सोच रहा है।
ताजा मामला कुरुद नगरपंचायत के अंतर्गत विद्दयुत विभाग का है,जहां का भवन अपने बदहाली पर आंसूू बहा रहा है। नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले विद्दयुत विभाग का भवन इतना जर्जर अवस्था में है कि बरसात में भवन के छत से पानी का रिसाव होता है,स्तिथि तो इस कदर है की इस भवन में विद्दयुत का कार्य किया जाता है, भवन में जमीन में पानी ही पानी नजर आता है जिससे बड़ी घटना भी घट सकती हैं। नगर पंचायत में विभागीय काम से आने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी इस जर्जर भवन को देखकर हैरान रह चुके है।भवन में जान-जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है। कभी भी छत से प्लास्टर गिरने का डर बना रहता है। अगर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो कभी भी नगर पंचायत में काम करने वाले लोगों के साथ एक बड़ा हादसा हो सकता है।