जल संसाधन विभाग में पदस्थ लेखापाल को दी गई विदाई

वाड्रफनगर :-- बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लॉक वाड्रफनगर में जल मे लेखापाल कामता प्रसाद रैदास को मुख्य अतिथि पीके लकडा़ एवं विशिष्ट अतिथियो के द्वारा फूलों की माला पहनाकर साल एव श्रीफल देकर स्वागत किया गया सभी स्टापो के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया कामता प्रसाद रैदास संसाधन विभाग में 62 वर्ष की आयु तक सेवा दी तक कामता प्रसाद रैदास 29 जून 2022 तक अपने पद पर बने रहे और आज 3O जून 2O22 को जल संसाधन विभाग अधिकारी अशरफ तिर्की एवं स्टापो के द्वारा गिफ्ट देकर सेवानिवृत्त विदाई दी गई पूर्व जल संसाधन विभाग अधिकारी पीके लकड़ा अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त हो कामता प्रसाद रैदास को समय के पक्के और समय का पालन कर रहे थे अच्छे विचार और मिलनसार थे जल संसाधन विभाग अधिकारी अशरफ तिर्की ने अपने उद्बोधन में बताया कि कुर्ला का हाल किस समय से साथ में रहकर अच्छे से समय का पालन करते हुए सेवाएं दी और आज हम लोगों से बिछड़ कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं कहीं न कहीं उनकी कमी खलेगी उमाकांत मिश्रा कहां का है कहां है सुरेंद्र कुमार राठिया एक के ठाकुर
श्री विजय बहादुर श्री राम लोटन मिश्रा रामसाय अनील गुप्ता मानिकचंद समय पाल चौकीदार नान्हु रामप्यारे राम चरण सोहन लुकमान देवरिया कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य स्टाफ शामिल थे