रायबरेलीः अवैध पोस्ता छिलका के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

रायबरेलीः अवैध पोस्ता छिलका के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार..

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ

रायबरेली हरचंदपुर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 23 जून 2022 को थाना हरचन्दपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त रियाज अली पुत्र वाहिद अली निवासी ग्राम सुदामापुर थाना गदागंज रायबरेली को 1600 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना हरचन्दपुर पर मु0अ0सं0-225/2022 धारा-8/15 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
रियाज अली पुत्र वाहिद अली निवासी ग्राम सुदामापुर थाना गदागंज रायबरेली ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-380/11 धारा-356/379 भादवि थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
2. मु0अ0सं0-397/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
3. मु0अ0सं0-610/11 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
4. मु0अ0सं0-2469/10 धारा 109/41 सीआरपीसी थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
5. मु0अ0सं0-04/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
6. मु0अ0सं0-562/16 धारा 8/15 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
7. मु0अ0सं0-104/22 धारा 13 सार्व0 जुआ अधि0 थाना जगतपुर, रायबरेली ।
8. मु0अ0सं0-225/22 धारा धारा 8/15 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना हरचन्दपुर, रायबरेली ।
बरामदगी-
1600 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उप निरीक्षक श्री मोहित थाना हरचन्दपुर रायबरेली ।
2. मुख्य आरक्षी श्री जबर सिंह यादव थाना हरचन्दपुर रायबरेली ।
3. आरक्षी श्री बृजमोहन चौहान थाना हरचन्दपुर रायबरेली ।

जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9670650005 8009000147