अपनी बहन के घर से लौटते समय बाइक एक्सीडेंट से हेलमेट के अभाव मे युवक की गई जान 

बलरामपुर :-- वर्षों पहले से उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में बलरामपुर जिले के सभी चौकी थानों के प्रभारियों के द्वारा एवं स्टाफ के द्वारा सभी गांव में बारी बारी से चलीत थाना लगाकर जन चौपाल लगाकर जन जागृति अभियान चलाकर लोगों को बाइक एक्सीडेंट एवं अन्य मामलों में लगातार जानकारी दिया जा रहा है की बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए परंतु ग्रामीणों के द्वारा 80000 का बाइक ले लेंगे परंतु 1000 का हेलमेट लेने में पसीना छूट जाता है और हेलमेट के अभाव में अपने मौत के गले लगा लेते हैं बाइक से एक्सीडेंट खून होने के बाद भी अभी तक लोगों में जागरूक होने का अभाव है और हेलमेट के अभाव में किसी की मां किसी की पत्नी किसी की बहन विधवा हो जा रही है आपको बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर , केसारी का निवासी बहादुर सिंह अपने बहन के घर से अपने घर केसारी लौटा था, देर रात को पंडरी में उसका सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, बता दे कि आज से लगभग 4 या 6 दिन पहले ही उसका शादी सम्पन्न हुआ था, हेलमेट के अभाव में भरा पूरा हुआ परिवार छोड़कर एवं अपने जीवन संगती को तड़पने के लिए छोड़कर स्वर्ग पधार गया इतना एक्सीडेंट होने के बाद भी लोगों स्वयं जागरूक हो और हेलमेट का उपयोग जरूर करें