रेल कॉरिडोर में लगी स्कोर्पियो ने घर के आंगन में सो रहे दंपती को रौंदा

पसान ✅✅रेल कोरिडोर में लगी स्कोर्पियो ने घर के बाहर सो रहे दंपती को रौंदा ✅✅ गेवरा पेंड्रारोड रेल कोरिडोर का काम तीव्र गति से चल रहा है ,इस काम मे पसान एरिया में दर्जनों छोटे बड़े वाहन लगे हुए है जो 24 घंटे काम कर रहे है ,जिसके ड्राइवर हमेशा शराब के नशे में मदहोश होकर गाड़ी चलाते हैं ,और कुछ दिन पहले उनकी डीज़ल लाने वाली पिकउप से दुर्घटना हुआ था ,आज फिर ग्राम सेन्हा में भीषण गर्मी के कारण लखन चौधरी सड़क किनारे अपने घर के आंगन में अपने दंपति के साथ सो रहा था कि रेल कॉरिडोर में लगे स्कोर्पियो JH 13H1345 के चालक ने नशे में धुत होकर लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसके आँगन में स्कोर्पियो को घुसा दिया जिससे वह खाट पर सोये लखन चौधरी और उसकी पत्नी को अपने चपेट में ले लिया जिसमें लखन चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा पत्नी गंभीर रूप से घायल अवस्था में 112 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान भेजा गया ,आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,बताया जा रहा है कि वह चालक नही बल्कि साइड इंचार्ज शेखर था ,जो कि घोर लापरवाही में आता है