शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरती कला के 9वीं और11वीं के परीक्षा परिणाम घोषित*



बलरामपुर रामानुजगज :-- जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल बरती कला कक्षा 9वीं एवं 11वीं की स्थानीय परीक्षाएं जिला स्तरीय समय सारणी के अनुसार 23 मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी ब्लूप्रिंट के अनुसार शाला स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कर उक्त परीक्षाएं आयोजित की गई, जिसका परिणाम 30 अप्रैल को एक संक्षिप्त कार्यक्रम के साथ घोषित की गई।

कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य श्री वाई पी जायसवाल जी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ । श्री जायसवाल जी के द्वारा माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। तत्पश्चात् स्थानीय परीक्षा प्रभारी श्री प्रमोद सिंह के द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। कक्षा नौवीं के छात्र पंचदेव पांडेय द्वारा 87 प्रतिशत अंक अर्जित कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उदय राज पटेल द्वारा 61.16 प्रतिशत अंक अर्जित कर कक्षा में द्वितीय स्थान तथा अभिनय पटेल द्वारा 60.83प्रतिशत अंक अर्जित कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 11वीं में समग्र विषय संकाय से महिमा पटेल एवं रामकेवल द्वारा 64.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अतुल पटेल60प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय तथा कुमार सानू ने59.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले उक्त सभी विद्यार्थियों को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री वाई पी जायसवाल सर के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य आगे और भी अधिक परिश्रम कर अच्छे अंकों के साथ सफल होने प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं मंच के माध्यम से प्रेषित किये। संस्था के प्राचार्य ने अनुत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र छात्राओं को एक अवसर और दिया है, इसमें सभी पूरक एवं अनुत्तीर्ण विद्यार्थी परीक्षा में बैठकर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं एवं अगले कक्षा में प्रवेश लेकर अपने सपनो को संवार सकते हैं।

मंच संचालन श्री मुकेश भाई पटेल जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ ब्याख्याता श्री सुरेंद्र पटेल, श्रीमती अंजू ध्रुव,श्री करम साय, श्री राजेश एक्का, श्रीमती सुचिता एक्का,श्रीमती शुचि दिव्यदर्शी, श्रीमती नीलकुसुम तिर्की ,श्री योगेश्वर साहू,निशान्त पटेल,महादेव पटवा,देवसाय नेताम,ओमप्रकाश कुशवाहा, श्रीमती ममता कावरे,श्री कमल टण्डन ,संध्या गुप्ता,रीता गुप्ता, आनंद गुप्ता,एवं संस्था के समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे।