शांता फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क कोचिंग सेवा 

विजय डूसेजा बिलासपुर:-शांता फाउंडेशन के सदस्य मनीष राजपूत द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग बनी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की उम्मीदों का जरिया कोविड-19 महामारी में स्कूल लगभग पूरे साल बंद रही जिस कारण से बच्चों में पढ़ाई अवरुद्ध हो गयी थी ,जहां दो साल से हर वर्ग कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी की मार से कोचिंग में फीस नहीं भर सकते हैं। इस कारण से शांता फाउंडेशन की मदद से 1 माह के लिए मनीष राजपूत उसलापुर बिलासपुर निवासी के मदद से नि:शुल्क कोचिंग करवाई जा रही है। मनीष राजपूत अपने मकान में करीबन 30 स्कूली बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर मिशाल कायम किया है।मनीष राजपूत ने बताया कि शांता फाउंडेशन के स्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी जी के नेतृत्व में यह कार्य सम्भव हो पाया एवं महीने के अंत मे बच्चों की परीक्षा ली जाएगी एवं पुरुस्कार वितरण भी किया जाएगा।शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा से इस प्रकार की सेवा को हमेशा से बढ़ावा देते है मनीष राजपूत पेशे से नगर सेना में अपना सेवा कार्य दे रहे है समय का सदुपयोग करते हुए इस प्रकार का कार्य समाज में प्रशंसा योग्य बनाती है