Kanpur-(Kp Balaji Awasthi)-गो-कशी मे वांछित दो आरोपी को जेल भेजा गया.....

कानपुर-तीन दिन मे गो-कशी मे वांछित दो आरोपी गिरफ्तार.....

Kp Balaji Awasthi

� � � � � � �नर्वल/कानपुर नगर। तहसील क्षेत्र नर्वल के साढ़ थाना क्षेत्र के गम्भीरपुर गांव मे बीते सुक्रवार शुबह चार बोरा मे गो-वंश के माँस सहित अस्ति पंजर मिले थे सूचना पहुंची साढ़ पुलिस ने सैंपल लेकर माँश के बोरे जेसीबी की मदद से मिट्टी मे दबवा दिए थे जिसके बाद अग्यात लोगो के विरुद्ध गो-वध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीक्रत करते हुए आरोपियों की तलाश सुरू कर दी थी
� � � � � � �जिसमे पुलिस को सफलता तब मिली जब मुखिबिर की सूचना पर मामले मे वांछित आरोपी बीती सोमवार रात लगभग नौ बजे चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान एक वैगन आर कार नम्बर UP-78/EP-4170 मे एक चापड़, एक छूरी सहित अरशद 25 वर्ष पुत्र स्व- जुबेर निवासी-मछली का हाता, ग्वाल टोली, कानपुर नगर सहित शैफ खान उर्फ टईया 23 वर्ष पुत्र हशमत अली उर्फ पप्पू निवासी-दलेल पुरवा, अनवर गंज, कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया जिन्होने पुलिस से अपना जुल्म कबूलते हुए दहशत मे आकर गो-माँश गम्भीरपुर मे फेकते हुए रामपुर की ओर से भाग जाने की बात कही है यहां यह भी बताते चले कि साढ़ थाने पहुंच कर चार्ज लेने वाले तेज तर्राक एसओ मंशूर अहमद की छवि लोगों मे तेजी से उजागर होने लगी है खुलाशे मे चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार की भागी दारी की तारीफ होती नजर आ रही थी !!