डोभी मे साढे तीन लाख रुपये के प्रतिबंधित थाई मांगुर पकडा गया।

  1. डोभी------

डोभी शेरधाटी मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के पोखरा के समिप लाईन होटल में स्थानिय पुलिस ने भारत में प्रतिबंधित थाई मंगुर मछली से भरा एक ट्रक को पकड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना स्थानिय पुलिस ने आज सोमवार को पोखर पर स्थित एक लाईन होटल के परिसर खडी ट्रक जिसका न.यूपी73/ए टी 5031 है जिसको जांच करने पर जिन्दा मांगुर मछली पाया गया, डोभी पुलिस द्वारा इसकी सुचना जिला मत्स्य विभाग को दिया गया सुचना पा कर जिला मत्स्य विभाग के जय शंकर साहनी अपने टीम के साथ पहुचकर मांगुर मछली की जांच की जांचोपरांत पाया गया की भारत मे प्रतिबंधित मछली थाई मांगुर जिसका बाजार मे किमत साढे तीन लाग लगभग है. मत्स्य विभाग द्वारा मछली सहित ट्रक को जप्त कर लिया गया. प्रतिबंधित मछली के बारे मे पुछने पर मत्स्य अधिकारी जय शंकर साहनी ने बताया की कोलकता से प्रतिबंधित मछली थाई मांगुर को लेकर मोहनिया जा रहा था इसी क्रम मे ट्रक चालक भोजन करने के लिए रुका था ट्रक के चलान मे भेजने वाला रंजित कुमार नैनहटी 24 परागना बेस्ट बंगाल का पता हैं वही मछली पाने वाला आजाद भाई मोहनिया के नाम पर चलान कटा हुआ हैं. किसी ने इसकी जानकारी स्थानिय थाना को दिया जिसपर कारवाई की गई. वही प्रतिबंधित थाई मछली को जमिंदोज किया जायेगा. क्योंकि भारत में पालना एवं बेचना प्रतिबंधित हैं.