प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट/ जनसत्ता दल के पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी के नेतृत्व में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती

पट्टी तहसील अंतर्गत रायपुर रोड सरसतपुर मोड पर स्थित जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी कार्यालय पर भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी के नेतृत्व में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और उनकी जयंती मनाई गई। इस दौरान जिला दिनेश तिवारी ने कहा कि हमें बाबा साहब अंबेडकर के जीवन से सीख लेनी चाहिए उन्होंने कैसे समाज को एकजुट किया और हमारे देश के संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । यह हमारा कर्तव्य भारत देश उनके किए गए कार्यों को याद करता है और उन्हें नमन करते हुए अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला सचिव दीपक सिंह, उपसचिव विपिन पांडे, पट्टी ब्लॉक के अध्यक्ष मारूफ खान, कोषाध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष आजाद विक्रम, ब्लॉक बेलखरनाथ के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, महासचिव लवकुश तिवारी, विमलेश मौर्य, नागेंद्र यादव, संतोष सरोज, सूरज पटेल, अजय यादव, वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र तिवारी एवं रामजीवन तिवारी आदि मौजूद रहे।