डोभी के खरांटी पंचायत के वार्ड 10 मे नल जल योजना शोभ की वस्तू बना हुआ है,पानी के लीए हहाकार।


डोभी-------
इस भीषण गर्मी मे जहां एक तरफ पेयजल की समस्या का विकट संकट प्रखंड के दक्षिणी सुदरवर्ती क्षेत्र खरांटी पंचायत मे गहरा रहा है .वही पंचायत के वार्ड न०दस मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल के लिए सरकार द्धारा लाखो रूपया वार्ड क्रियान्वयन समिति को दिया की वार्ड के जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो. परंतु पैसा के बंदरबाट कर आधे अधुरे काम कर अधिकारियों की मिलीभगत से एमभी करवाकर पैसा निकल लिया है .पूर्व वार्ड सदस्य विजय यादव एवं पूर्व वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव धन्नजय यादव पर ऐसा आरोप लगाते हुये वर्तमान वार्ड न०दस के सदस्य सह उप मुखिया सीता देवी ने कहीं. वही उप मुखिया के प्रतिनिधि सह पति अजय कुमार ने बताया की दस न० पूर्व वार्ड के पूर्व सदस्य व सचिव द्वारा नल चल योजना मे किया गया बोरींग सचिव ने निजी जमीन मे करवा रखा है. जबतक वह वार्ड सचिव रहा तब तक नल जल मे अधा अधुरा पानी सप्लाइ करता रहा, वही वार्ड सदस्य विजय यादव चुनाव हारने के बाद नल जल योजना के तहत लगया गया मोटर खोल लिया . उसके बाद से खरांटी गांव मे पानी बंद है वही पूर्व सचिव ने बोला दो जगह बोरींग किया गया परंतु बोरींग कहा हुआ नही बता रहा है. अधिकांश धरो मे पानी का पाइप भी नही बिछाया गया है.कुल मिलाकर वार्ड नंबर दस मे सतर से अस्सी घर है. जहां पर इस भीषण गर्मी मे भीषण पेयजल संकट से यहां के लोग तडप रहे है. दुसरे वार्ड के नल जल से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबुर है. यह समस्या प्रकाश मे आने से एक दिन पूर्व ही जिला प्रभारी मंत्री सैयाद शहनवाज हुसैन ने वर्चुअल के माध्यम से डोभी के बिडिओ,सीओ,व पंचयती राज पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिये की हर हाल मे लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाए तथा नल जल योजना के तहत हर घर मे पानी पहुचाया जाए.ऐसा डोभी प्रखंड के कई पंचायत मे है जहां लाखो रूपया खर्च करने के बाद नल जल टांय टांय फिस्स है.आज भी लोग इस भीषण गर्मी मे पानी के तडप रहे है.