दुकानदार का अराजक तत्वों ने किया अपहरण


प्रताप गढ व्यूरो । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रेडीगारापुर गांव के एक व्यापारी पुत्र को कुछ अराजक तत्वों ने बीती रात अपहरण कर उठा ले गये, कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रेडीगारापुर निवासी कमलाशंकर पटेल ने कोतवाल पर तहरीर देकर आरोपित किया है कि प्रार्थी रेडीगारा पुर बाजार में किराना आदि की दुकानें किया हैं बुधवार की शाम गधियावा गांव के एक व्यक्ति द्वारा मेरे लड़के पंकज से कहासुनी हुई और उसे मारा पीटा गया तथा धमकी देते हुए चले गए थे बीती रात मेरा लड़का पंकज पटेल 22 वर्ष रोज की तरह घर से खाना खाकर दुकान पर सोने चला आया सुबह जब हम लोग देखें वहां पंकज नहीं था गायब था इधर उधर खोजबीन किया गया उसका कहीं पता नहीं चला मेरे लड़के का अपहरण करके अराजकतत्व उठा ले गए हैं ।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।