बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल स्वाहा।

एलाऊ - जिले में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से दो ग्राम पंचायतों की लगभग तीन दर्जन से अधिक किसानों की गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में किसान,महिला व बच्चे खेतों की तरफ दौड़ पड़े। किसानों ने लाठी,डंडों व ईशन नदी से पानी भरकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। विकराल रूप लेकर आग ने दोनों ग्राम पंचायतों की जहाँ तक भी गेंहूँ की फसल थी वह सभी लगभग पांच सात सौ बीघा गेंहूँ की फसल को अपनी चपेट में लेकर खाक कर दिया।

जानकारी के अनुसार थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव सलेमपुर पढीना व थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मौजेपुर हविलिया क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन से अधिक किसानों की गेंहूँ की फसल में सोमवार दोपहर 12 बजे हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आग लग गई। आग की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष व बच्चे लाठी डंडे व बाल्टियां हाथों में लेकर दौड़ पड़े। पास में बह रही ईशन नदी के पानी से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना पर थाना एलाऊ व भोगांव की पुलिस व फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची लेकिन जब तक फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचती गेंहूँ की जहाँ तक भी फसल खड़ी थी वह सभी जलकर राख हो चुकी थी। आग तभी शान्त हुई जब गेंहू की फसल समाप्त हो गई। आग लगने से किसानों के साथ उनकी महिलाओं व बच्चों में मायूसी छाई हुई है। आग लगने से फसल जलने बाले किसानों में रामपाल यादव, बेंचेलाल, राम बिहारी, हरवीर, राम विलास, गोरेलाल, सर्वेश कुमार, जज साहब, हाकिम सिंह, मनोज कुमार के अलावा लगभग दो दर्जन से अधिक अन्य किसानों की फसल जलकर राख हुई है। पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की है।