विद्युत पंप के तीन शातिर  चोर गिरफ्तार


बलरामपुर :-- दिनांक 01.04.2022 को प्रार्थी शिव कुमार पिता स्व. शिव लाल गोड़ उम्र 29 वर्ष सा. गोबरा थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) का थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.03.2022 के दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा इसके खेत से कृषि कार्य हेतु लगाये मोटर पम्प लुबी कंपनी 1 एचपी का चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पोखरा नवाटोला का संदेही मंदीप तथा उसका साथी रमाशंकर गोड़ सा. पोखरा बसकट्टा पारा के साथ ग्राम गोबरा फुलीडूमर, कुन्दी के ग्रामो में पूर्व में सिंचाई मोटर पम्प चोरी कर अपने में छुपा कर रखा है मुखबीर सूचना को मौके पर जाकर हमराह स्टाफ के तस्दीक पर आरोपी मंदीप रवि पिता राधेश्याम रवि उम्र 21 वर्ष ग्राम पोखरा नवाटोला (1) रमाशंकर पिता पच्चू सिंह गोड़ उम्र 26 वर्ष सा. पोखरा बसकट्टा टोला थाना बभनी जिला सोनभद्र (उ.प्र.) (2) बंश बहादूर पिता स्व. हरिहर पनिका उम्र 31 वर्ष सा. बभनी दरंगखांड़ थाना बभनी जिला सोनभद्र (उ.प्र.) को हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर 04 पम्प चोरी करना बताये जिनके निशानदेही पर 04 पम्प बरामद किये उक्त आरोपियों से पुनः कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा कुल 12 नग मोटर पम्प (कीमती करीबन 1,12,000रू.) का चोरी कर छिपाना बताये जो आरोपियों के निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से उक्त 12 मोटर पम्पो को बरामद किया गया है। उक्त आरोपी में से आरोपी रमाशंकर पूर्व में भी चोरी के मामले में थाना बभनी में गिर होना तथा पाकेट मारी एवं चोरी के घटनाओं में गिर होना बताये आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 01 नफर मो.सा. होण्डा साईन बिना नंबर का मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्ती कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर पेश किया जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजकुमार लहरे, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, प्रधान आरक्षक अशोक नाग, आरक्षक अंकित जायसवाल, रूबेन लकड़ा, संतोष गुप्ता, सुबोध पैकरा, संजय पटेल, सैनिक चांदसाय आरक्षक चालक गणेश कुमार का विशेष योगदान रहा।