चोरी करने वाले 01 आरोपी पर पुलिस चौकी वाड्रफनगर की त्वरित कार्यवाही

वाड्रफनगर /बलरामपुर :-- आज दिनांक 03.04.2022 के O2 बजे प्रार्थी उत्तम पटेल पिता बिरोधन पटेल उम्र 48 वर्ष सा० परसडीहा पटेल पारा का चौकी वाइफनगर उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 02.04.2022 के रात्रि करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने बाल बच्चों के साथ दुसरे घर में सोने चले गये। सुबह पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरम्यानी रात करीब 1.00 बजे घर तथा रित दुकान के पीछे का दरवाजा का कुंडी खोलकर अन्दर प्रवेश कर घर से एवं दुकान से एक सोने का मंगल सूत्र, सोने का छुछिया, एक जोडा चांदी का पायल कुल कीमती 65,000 हजार रूपये एवं कुल नगदी 15,000 रूपये कुल 80,000 रूपये चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज सरगुजा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामकृष्ण साहू श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुशील नायक द्वारा जिले में चोरी करने वाले पर अकुंश लगाने जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। उक्त अपराध में माल 4:00 मुल्जिम पता साजी हेतु विशेष मुखबीर तैनात किये गये थे। आज दिनांक 03 अप्रैल को संदेही राहुल खैरा उर्फ लाला पिता विनोद खैरा उम्र 22 वर्ष सा० परसडीहा को तलब कर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो जूर्म करना स्वीकार किया। राहुल खैरा का मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपी राहुल खैरा से एक नग सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का घुछिया एक जोड़ा चांदी का पायल, 1000 रूपये नगद जुमला कीमत करीब 66000 रूपये तथा एक नग लोहे का आरी बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त सेबूत पाये जाने पर आरोपी की विधिवत दिनांक 03 अप्रैल को 16.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारियों का नाम:
उप निरीक्षक विनोद पासवान चौकी प्रभारी वाइफनगर, सउनि 103. सउनि- बालेश्वर महानंदी
- जबलून कुजूर
प्रoआर 135 मुकेश मिज
आर. क्र0 600 विजय गुप्ता

शिवकुमार पटेल जुगेश जायसवाल