वाणिज्य कर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी बने कैलाश चन्द्र

फतेहपुर। वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सहायक कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव ने आज कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। बताते चलें कि एडिशनल कमिश्नर (प्रशासन) वाणिज्य कर उ प्र लखनऊ द्वारा शुक्रवार को पदोन्नति सम्बंधी जारी आदेश के अनुपालन में आज डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर मचल सिंह वर्मा ने कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव को प्रशासनिक अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करवाया। श्री श्रीवास्तव पूर्व में यूपी कामर्शियल टैक्स मिनिस्ट्रियल स्टॉफ एसो. में जिला एवं प्रदेश में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। आज उनके प्रशासनिक अधिकारी बनने पर साथी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।