प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट/ दीवानगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत नीम के हरे पेड़ों की कटाई अभी भी है जारी।

प्रतापगढ़

दीवानगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत नीम के हरे पेड़ों की कटाई अभी भी है जारी।

लकड़ी ठेकेदारों की हो रही है बल्ले बल्ले।

भीषण धूप व गर्मी में छाया देने वाले हरे भरे लहलहाते पेड़ों की जमकर हो रही है अंधाधुंध कटाई ।
कैसे हो पर्यावरण व वृक्षों रोपण की सुरक्षा व्यवस्था।

कन्हई थाना के दीवानगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के खुझीकला गांव के ईंट भट्ठे के बगल पंडित व गौतम बस्ती में नीम के हरे पेड़ों की अवैध हो रहा है कटान । सूत्र

शासन प्रशासन व पुलिस विभाग बना है मूकदर्शक ।


जनपद के कन्हई थाना क्षेत्र अंतर्गत खुझीकला गांव के ईंट भट्ठे के पास का है मामला।