कलशयात्रा से हुआ भागवत कथा का आगाज़।

मैनपुरी - विकासखंड जागीर क्षेत्र के ग्राम एलाऊ मे बुधवार दोपहर भव्य एवं पारंपरिक वेश में बुधवार से श्री मद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन आचार्य अतुल कृष्ण द्विवेदी के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया। तत्पश्चात भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। डीजे व बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य अतुल कृष्ण द्विवेदी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। इस मोके पर रमेश सिंह चौहान, शिव चौहान, तेजपाल सिंह, मुन्नालाल दुकानदार, सर्वेश चौहान, नत्थी सिंह, कौशल कुमार, रामचंद्र सिंह, अनुज चौहान, मुरारी ठाकुर, प्रांशु चौहान आदि सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी।

एम० दिलशाद ख़ान