बैंक का पैसा गबन करने वाले आरोपी शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

बलरामपुर :-- दिनांक 09.03.2022 को प्रार्थी अजय कुमार यादव पिता उपेन्द्र कुमार साकिन छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक पस्ता थाना पस्ता का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि तत्कालिक ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक पियुष वर्मा द्वारा अपने पदस्थापना दौरान हितग्राहियों का ॠऋण लोन पास कर उनको पूरा पैसा न देना व हितग्राहियों द्वारा ऋण पदाया हुआ पैसा को रशीद देकर खाता में न तमा करना तथा कुछ हितग्राहियों से मिली भगत कर लोन पास कर हितग्राहियों द्वारा ईकाई प्रारंभ न करता शासकीय राशि कुल 1076532 का दुरूपयोग व कवन करने के संबंध में वर्तमान शाखा प्रबंधक द्वारा वरिष्ट कार्यालय से जांच प्रतिवेदन लेकर प्रथम सूचना दर्ज कराने की रिपोर्ट पर थाना पस्ता में अपराध क्रमांक 22/2022 धारा 420,409, 120बी भादवि पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया। कायमी एवं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामकृष्ण साहू (भापुसे) एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुशील कुमार नायक (रापुसे) के द्वारा प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री नारद सूर्यवंशी राघुसे के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आरोपी का पता तलाश कर आरोपी पियुष वर्मा को अंबिकापुर दरीपारा से गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।